Home
बिहार
हर धर्म और मजहब के लोग शराबबंदी के पक्ष में:डा. सुनील
पटना, : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता डा. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी से लोगों के जीवन में खुशहाली बढा है। हर धर्म और मजहब के लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं। राज्य में मुस्तैदी से शराबबंदी लागू है। सुबे में शराबबंदी का काफी सकारात्मक असर हुआ है। शराबबंदी से न केवल कई घर टूटने से बच गए, बल्कि कई घरों में खुशियां लौट आई। शराबबंदी का सबसे ज्यादा लाभ सामाजिक तौर पर हुआ है। घरेलू हिंसा और घर में कलह कम हुआ है। बिहार की ख्याति को अब कोई रोक नहीं सकता है। जब से शराबबंदी हुई है अपराध व दुर्घटना में कमी आयी है। इसके साथ ही घरेलू सामानों की बिक्री बढ़ी है।
Back To Top
Post A Comment: