Home
बिहार
किन्नरों को कला के साथ-साथ समाजिक विकास जरूरी:रेशमा प्रसाद
पटना :दोस्ताना सफर रेशमा प्रसाद ने कहा कि दोस्ताना सफर किन्नर आधारीत संस्थान को बिहार दिवस 2019 में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मौका मिला जिस में किन्नर समुदाय के कलाकारों के द्वारा वंदे मातरम एवं घूमर की प्रस्तुति हुई इंनप्रस्तुतियों में रेशमा प्रसाद के नेतृत्व में शशि,ईशा,विशु, दीपा एवं अन्य किन्नर कलाकारों के सहयोग से मनोरम प्रस्तुति हुई किन्नर कलाकारों को वर्ष 2015 से मौका मिल रहा है और अलग अलग तरीके की लोक नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों से लोगों की मन मोहने वाली प्रस्तुतियों के साथ लगातार आगे आती है शिक्षा विभाग के द्वारा यह मौका मिल रहा है जिससे किन्नर कलाकारों के लिए एक मंच का मौका मिल रहा है किन्नरों को कला के साथ-साथ सामाजिक विकास रोजगार के विकास एवं अन्य विकासपरक कदम की आवश्यकता है हम अपनी उपस्थिति के द्वारा समाज में जाती है और हमारी आवश्यकताओं के लिए सभी संस्थान सरकार से सहयोग की अपेक्षा करती हैं और अपने आप को खरे उतरने का कदम दर कदम प्रयास करती है।
Back To Top
Post A Comment: