बांका (रिर्पोटर), बांका जिला चांदन प्रखंड के सुईया तथा धोरैया प्रखंड के बिशनपुर मैदान में दो चुनावी सभा का आयोजन किया गया अपने चुनावी भाषण में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा की पुतुल सिंह को जिताने के लिए नीतीश कुमार ने गिरधारी को टिकट दिया है । देश और राज्य मे डब्बल इंजन की सरकार है । आप को पता नहीं है एक सरकार एक भ्रष्टाचार में डूबे हैं तो दूसरी अपराध और घोटाला में। उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा पलटू चाचा कहते थे कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा से हाथ मिलाएंगे लेकिन मैं पूछता हूं कि आपने हाथ मिला लिया है भाजपा से लेकिन मिट्टी में कब जाएंगे। बिहार में हमें महागठबंधन बांका में जयप्रकाश नारायण यादव को जिताने की बात कही । अपने भाषण में कहा नीतीश कुमार ने जनादेश का घोर अपमान किया है और अपमान करके उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाया है इसलिए इस चुनाव में उसे सबक सिखाने होगी एवं अपने अन्तिम भाषण में नीतीश भगाओ और बिहार बचाओ के नारों से समापन किया।
Back To Top
Post A Comment: