Home
बिहार
मुंबई
नागमणि उर्फ तनिक होगें पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से शिव सेना के उम्मीदवार
पटना, : शिव सेना ने पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से नागमणि उर्फ तनिक को अपना प्रत्यालशी बनाया है। इसकी जानकारी शिवसेना के बिहार प्रदेश राज्यु प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्य म से दी। इधर धनरूआ प्रखंड के धनरूआ शहरू निवासी नागमणि उर्फ तनिक के शिवसेना से पाटलीपुत्र लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने से शिव सेना के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्तउ है। पार्टी का प्रत्यााशी बनाए जाने पर धनरूआ व मसौढी पहुंचे नागमणि उर्फ तनिक का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वानगत किया।
Back To Top
Post A Comment: