पटना : शिवसेना के राज्य प्रमुख कौशलेन्द्र शर्मा होटल कौटिल्या में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के प्रत्याशी की सूची जारी कर कहा कि शिवसेना बिहार में 20 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा कर भूमिपुत्रों का विकास एवं प्रखर राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता के आतुर लोग अपने सिद्धांतों को तिलांजलि देकर प्रदेश में ठगबंधन बना रहे हैं। एक तरफ जाति दूसरी तरफ विचार तथा सिद्धांतों का मिलावट है। शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन पिछले 25 वर्षों से सीटों के साथ सिर्फ महाराष्ट्र तक है। राज्य प्रमुख ने एनडीए के घटक दलों से प्रश्न कर पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर कश्मीर का 370 धारा, गाय एवं गंगा पर क्या रूख है। प्रदेश आज भी 80 सालों से शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं से ग्रसित है। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में रंगेनाथचार्य नवादा से दूसरे चरण में किशनगंज से प्रदीप कुमार सिंह, तीसरे चरण के लिए खगडिय़ा से संदीप कुमार साकेत शिवसेना के प्रत्याशी होंगे।
Post A Comment: