Home
बिहार
बिहार विकलांग अधिकार मंच के तत्वाधान में दिव्यांग जनो के समावेशी पर कार्यशाला आयोजित
पटना : वल्र्ड विजन इंडिया तथा बिहार विकलांग अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में पटना के होटल अलका जार इन के सभागार में दिव्यांग जनों के समावेशी शिक्षा एवं शिक्षा का अधिकार कानून विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जैकब देबतुल्ला वल्र्ड विजन इंडिया डिसेबिलिटी सेक्टर , शुभ्रांषु नायक , प्रो. डेजी नारायण पटना विश्वविद्यालय , डॉ. शिवाजी कुमार, राज्य निशक्तजन आयुक्त , संजय सुमन उपस्थित थे। हैदराबाद वल्र्ड विजन के डिसेबिलिटी कंट्री हेड जैकब ने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सटीक आंकड़ों का अभाव रहा है । दिव्यांगता के क्षेत्र में साथ ही उन्होंने दिव्यांग जनों को शिक्षा प्राप्ति के राह में आ रही समस्याओं तथा उसके समाधान पर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया ।
डॉ शिवाजी कुमार राज्य आयुक्त निशक्तजन ने कहा कि दिव्यांग जनों की समस्याओं तथा उनके समाधान को बेहतर से बेहतर करने के प्रति सभी दिव्यांग जनों की शिक्षा के लिए उपलब्ध आवश्यक कानूनी अधिकारो से संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया । उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान , शिक्षा का अधिकार कानून , विकलांग अधिकार अधिनियम 2016 ,बुनियाद केंद्र की स्थापना , ग्रामीण मोबाइल केन्द्र की स्थापना, दिव्यांग न्यायालय, दिव्यांगजन सहायता नंबर आदि की जानकारी सभी को देते हुए दिव्यांगजनो के समावेशी शिक्षा के लिए आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । कार्यशाला का संचालन बिहार विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार ने की ।
Back To Top
Post A Comment: