पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय से जर्मनी एवं फ्रांस दूतावास के राजनियक पार्टी मुख्यालय में मुलाकात कर देश- प्रदेश की सामाजिक- राजनीतिक व आर्थिक विषयों पर परस्पर संवाद का आदान- प्रदान कर भाजपा संगठन की नीतियों एवं कार्यप्रणाली पर चर्चा किया।
फ्रांस और जर्मनी के काउंसिल जनरल वर्जिनी कोर्तेवल और माईकल फीनर ने भारत के प्रति अपनी भावना का इजहार किया । खासकर बिहार के विकास को लेकर अपनी गंभीर रूचि दिखाई। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने राजनियकों से बातचीत में केंद्र सरकार की कई जनोन्मुखी योजनाओं के बारे में बताया की कैसे समाज में जमीनी स्तर पर बिजली, शौचालय, जनसुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, महिला व बाल विकास के क्षेत्र, कृषि, सडक़ आदि क्षेत्र में बड़े बदलाव की चर्चा की। साथ ही बिहार में हो रहे सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव के बारे में भी बताया गया। श्री नित्यानद राय ने बिहार भाजपा के संगठन विस्तार के बारे में बताया कि किस प्रकार पार्टी बूथ स्तर पर अपना संगठन स्थापित करने में सफल रही है जिसकी बुनियाद पर लोकसभा चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी।
फ्रांस और जर्मनी के काउंसिल जनरल वर्जिनी कोर्तेवल और माईकल फीनर ने भारत के प्रति अपनी भावना का इजहार किया । खासकर बिहार के विकास को लेकर अपनी गंभीर रूचि दिखाई। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने राजनियकों से बातचीत में केंद्र सरकार की कई जनोन्मुखी योजनाओं के बारे में बताया की कैसे समाज में जमीनी स्तर पर बिजली, शौचालय, जनसुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, महिला व बाल विकास के क्षेत्र, कृषि, सडक़ आदि क्षेत्र में बड़े बदलाव की चर्चा की। साथ ही बिहार में हो रहे सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव के बारे में भी बताया गया। श्री नित्यानद राय ने बिहार भाजपा के संगठन विस्तार के बारे में बताया कि किस प्रकार पार्टी बूथ स्तर पर अपना संगठन स्थापित करने में सफल रही है जिसकी बुनियाद पर लोकसभा चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी।
Post A Comment: