Home
बिहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता को गुमराह करने में माहिर: भाई अरूण

पटना, (रिर्पोटर) : राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेन्द्र चन्द्रवंशी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता को गुमराह करने में माहिर हैं। वे जनता के मुद्दे को ध्यान हटा कर फकीरी और चैकीदारी पर ले जाकर बहस को मोडऩा चाह रहे हैं। क्योंकि ना ही वो पिछले लोकसभा आम चुनाव में जनता से किये गये एक भी वादे के पूरा नहीं किए। वे ना ही बेरोजगारी समाप्त किएए ना ही काला धन वापस लाए और वे अपने आपको चैकीदार से तुलना करने लगे और चैकीदार जैसे ईमानदार पद को भी बदनाम करने का काम कर रहे हैं। आप ऐसा चैकीदार हैं जो कि जर्मनी का कलम रखते हैं जिसकी कीमत करीब एक लाख तीस हजार है। स्वीटरजलैंड की लाखों रूपये की घड़ी पहनते हैं जिसकी कीमत 10 लाख रूपया है और एक दिन में चार बार कपड़े बदलते हैं। करोड़ों की लग्जरी गाड़ी से चलते हैं तथा काजू के आटे की रोटी खाते हैं। वहीं आप कैसा चैकीदारी कर रहे हैं कि आपको जेड-श्रेणी की सुरक्षा लेकर चलते हैं। अगर ऐसा चैकीदार आप हैं तो देश केे तमाम चैकीदारों की स्थिति आपकी जैसी होनी चाहिए लेकिन स्थिति इसके उलटा है। दूसरी ओर हमारे देश की चैकीदारों की हालत यह है हिक चैकीदार को छ: माह से वेतन नहीं मिला है, उसे एक टाईम ही भोजन कर संतोष करना पड़ता है। उसे एक जोड़ा कपड़ा ही नसीब होता है।
राजद नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पूछा है कि देश के करोड़ों चैकीदारों की स्थिति आप जैसी क्यों नहीं है ये देश की जनता आपसे जानना चाहती है। मोदी जी आप किसे उल्लू बना रहे हैं देश की जनता सब देख रही है और आपको सत्ता से बेदखल अपने वोट के ताकत से करने को बेताब है।
Back To Top
Post A Comment: