पटना, (रिर्पोटर) : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि आने वाले समय में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेंगे। उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। जनता उनकी कुर्सीवादी चरित्र, चालबाजी, जालसाजी और दगाबाजी से अजीज आ चुकी है। अगर जालसाज नहीं होते तो जनादेश की डकैती की बजाय दोबारा मैंडेट लेकर सरकार बनाते।
Back To Top
Post A Comment: