पटना, (रिर्पोटर) : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद अपनी गरीबी दूर कर फटाफट अमीर बनने के चक्कर में घोटाले करते हुए जेल पहुंच गए। विकास को चौपट कर वे जिन गरीबों को लालटेन युग में रखना चाहते थे, उनके घर अब बिजली की रोशनी है, लकड़ी-कोयला की जगह गैस पर खाना बनता है और बिजली जाने पर वे किरासन तेल वाला लालटेन नहीं,बैटरी वाला लैम्प जलाते हैं। गरीबों को लालटेन और अपने बेटे के लिए 46 एसी वाले बंगले को जायज ठहराने वालों का कच्चा चि_ा जनता के सामने आ चुका है।
श्री मोदी ने कहा कि घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 52 मुद्दों पर जो 487 वादे किये हैंए उन पर जनता का समर्थन मिलने का जरा भी भरोसा होताए तो राहुल गांधी यूपी में अपनी परंपरागत सीट के अलावा केरल की उस वायनाड सीट से पर्चा दाखिल करने का फैसला न करते, जहां केवल मुस्लिम लीग ही उन्हें जीत का आश्वासन दे सकती है। आजाद भारत में पहली बार किसी कांग्रेस अध्यक्ष को मुस्लिम लीग की मदद लेनी पड़ेगी।
Post A Comment: