
पटना, (रिर्पोटर) : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार
यादव ने बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा पर प्रतिक्रिया व्यक्त
करते हुए कहा कि बिहार की बोली लगाने वाले और नौजवानों को दो करोड़
नौकरियाँ देने का वादा करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जी के भावनात्मक भाषणों
और नारों के चक्कर में अब बिहार और देश की जनता फ़साने वाली नही हैं। पीएम
मोदी जी को सबसे पहले बिहार को विशेष पैकेज के देने की घोषणा पर बिहार की
जनता को बताना चाहिए कि बिहार के विकास के लिए कितने पैसे दिए। वही सीएम
नीतीश कुमार जी को भी चुनावी सभा के मंच से पीएम मोदी जी से पूछना चाहिए कि
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही मिला। श्री
यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी जी को हटाने का मन बना
लिया हैं। कुछ भी करने बिहार में दो अंको में एनडीए की सीट मिलने वाली नही
हैं। पूरे बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में
महागठबंधन का लहर चल रहा हैं। महागठबंधन के उम्मीदवार बिहार में 40 का 40 सीट जीतने का काम करेगा। मोदी
सरकार ने अपने पांच वर्षों के शासनकाल मे छात्र,युवाओं,किसानों,मजदूरों को
मुख्य रूप से छलने और ठगने का काम किया हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में किए
गए जनता से वादे एक भी पूरे नही हुए। मोदी सरकार के सभी घोषणाएं जुमले साबित हुए। इसलिए जनता मोदी सरकार के विरुद्ध सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं।
Post A Comment: