
पटना, (रिर्पोटर) :भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बिहार के विभिन्न मंडलों में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की 128वीं जयंती समारोह मनाई गयी. इसी के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी के कैलाशपति मिश्र मंडल के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जयंती समारोह मनाई गयी. जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुबोध पासवान ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम रंजन पटेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब से जुडी संस्मरणीय स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करके राष्ट्र को समर्पित किया. जिसके कारण आज वंचित वर्ग के लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं और भारतीय जनता पार्टी की समरस समाज एवं अन्त्योदय की जो विचारधारा है उसे अपने कार्यों के बल पर भाजपा सरकार प्रकटीकरण करती रही है और करती रहेगी।
इस अवसर पर बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद, मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राजीव रंजन व राकेश सिंह, बिहार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष रंजन कुमार गौतम, संजय राय, श्रीमती रीणा मल्लिक, श्रीमती मीना देवी, भोला भास्कर- प्रदेश मंत्री, अरुण नटराज-कार्यालय मंत्री, धनंजय पासवान-सह प्रवक्ता, राजू राउत- मंडल अध्यक्ष, कैलाशपति मिश्र मंडल, सतीश पासवान,रवि पासवान, विनोद राउत, अशोक पासवान, मिलन रजक, तारकेश्वर राम तूफानी एवं विनोद कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मंच का संचालन श्री कुवंर विजय पासवान ने किया।
Back To Top
Post A Comment: