Home
बिहार
किसान कांग्रेस ने मुंद्रिका सिंह को किया हाजीपुर का पर्यवेक्षक मनोनीत
पटना, (रिर्पोटर) : बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस (उ. बि) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को बिहार में 23 लोगों को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पर्यवेक्षक बनाया है । पार्टी द्वारा मीडिया प्रभारी श्री मुंद्रिका सिंह को हाजीपुर लोकसभा सीट का पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया है ।
इस बात की जानकारी बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री हिमांशु कुमार ने एक सूची जारी कर दी ।
हजीपुर से पर्यवेक्षक बनाए जाने पर मुंद्रिका सिंह ने हर्ष जताते हुए कहा कि मैं पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने मुझपर भरोसा कर मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी हैं । मैं पार्टी द्वारा दिये गए सभी कार्यों का ईमानदारी के साथ पूर्ण रूप से निर्वहन करूँगा । उन्होंने बताया कि हाजीपुर से अपने पार्टी को जिताने के लिए मैं लगातार कैंपेन करूँगा और लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करूंगा ।
Back To Top
Post A Comment: