पटना, (रिर्पोटर) : बसपा डा. भीमराव अम्बेदकर जयंती समारोह के अवसर पर दूसरा, तीसरा एवं चौथा चरण के लिए लोकसभा क्षेत्रो में प्रत्याशियों की सूची जारी किया। जारी सूची में किशनगंज से इन्द्रदेव पासवान, कटिहार से शिवनंदन मंडल, पूर्णिया से जीतेन्द्र उरांव, भागलपुर से मोहम्मद आशिक इब्राहिमी, बांका से मोहम्मद रफीक आलम, झंझारपुर से राजकुमार सिंह कुशवाहा, सुपौल से श्रीमती किरण देवी, अररिया डा. राम नारायण भारती, मधेपुरा से हलधर कांत मिश्रा, खगडिय़ा से रामाकांत चौधरी, दरभंगा से मोहम्मद मुख्तार, उजियारपुर से नवीन कुमार, समस्तीपुर सुरक्षित से मन्तेश कुमार, बेगूसराय से गोपाल प्रसाद सोनी, मुंगेर से कुमार नवनीत हिमांशु शामिल हैं।
Back To Top
Post A Comment: