पटना, (रिर्पोटर) :नाटक, सीरियल, लघु फिल्मों का निर्देशन कर चुके ,दीघा थाना क्षेत्र में है कुर्जी बालूपर निवासी विक्टर फ्रांसिस के सुपुत्री विनिता विक्टर बैंक में सलेक्शन होन पर एस. के. मेमोरिएल हॉल सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि विनिता की मां का नाम अनिता विक्टर है। वे भी लेखिका हैं। विनिता विक्टर बहुत जल्द ही बैंक ऑफ इंडिया की पटना में क्लर्क का कार्यभार संभाल लेगीं। नोट्रेडेम से मैट्रिक और संत माइकल हाई स्कूल से आईए उर्तीण हैं। पटना विमेंस कॉलेज से बीकॉम करने के बाद फिलवक्त पटना विश्वविघालय से एम. कॉम कर रही हैं। कैरियर प्लानर से बैंक की तैयारी की हैं।
Back To Top
Post A Comment: