Home
राजनीति
सत्ताधारी गठबंधन का केन्द्र से पत्ता साफ होना निश्चित:सदानंद सिंह
पटना, (रिर्पोटर) : दूसरे चरण के मतदान समाप्त होने पर बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन को जनता के मिल रहे समर्थन से विरोधी एनडीए खेमा में मायूसी छा गई है। बिहार में हुये दूसरे चरण के वोटिंग ट्रेंड से पता चलता है कि सत्ताधारी गठबंधन का केन्द्र से पत्ता साफ होना निश्चित है। श्री सिंह ने कहा कि बिहार में वोटिंग प्रतिशत बहुत हद तक संतोषजनक रहा। जो होने वाले आगे के चरणों में और भी अधिक सराहनीय होने की संभावना है। देश और प्रदेश की जनता राजनीतिक रूप से बहुत ही जागरूक है। मतदान के जरिये उसका निर्णय सदैव ही प्रशंसनीय रहता है।
Back To Top
Post A Comment: