Home
राजनीति
पीएम का संकल्प है सबका साथ सबका विकास: रविशंकर

पटना (रिर्पोटर) : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शहर हो या गांव सबका साथ सबका विकास का प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प देश में एक नया आयाम स्थापित करेगा। प्रधान मंत्री के इसी मूल मंत्र के कारण आज हर घर में हर-हर मोदी घर-घर मोदी के जयकारे लग रहे हैं।
श्री प्रसाद जो पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं , ने आज अपने जन संपर्क अभियान के तहत दनियावां हाई स्कूल और दनियावां सभागार भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। बैठक में ग्रामीण क्षत्रों से बड़ी संख्या में उनके शुभेक्षु और एनडीए के घटक दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाद में श्री प्रसाद संपतचक बाजार पहुंचे जहां दक्षिणी सोहागी मोड़ पर आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए। तीनों स्थानों पर श्री प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में वक्ताओं न कहा कि इलाके की जनता प्रधान मंत्री श्री मोदी के हाथ को मजबूत करने को कृत संकल्पित है। फिर एक बार मोदी सरकार के पक्ष में पूरे देश में आँधी चल रही है।
बैठक में अन्य लोगों के अलावा वशिष्ठ नारायण सिंह,पूर्व एमएलसी विवेक ठाकुर , जदयू जिला अध्यक्ष कमाल प्रवेश, बाल्मीकि जदयू,पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय, पूर्व प्रत्याशी जदयू अजय सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह ,फतेहपुर मुखिया उमेश सिंह, शत्रुहन सिंह, यशवंत सिंह,प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रामजी सिंह, सरोज रंजन पटेल ,विश्वनाथ भगत जी, कला संस्कृति मंच के संयोजक वरुण कुमार सिंह,सतीश मुखिया निर्भय सिंह, रंजित कुमार ,टप्पू जी, दिलीप सिंह , राकेश यादव ,बिट्टू जी, रौकी मुखिया ,शेलेश महतो, संतोष जी, राजू सिंह, महेश जी आदि मौजूद थे |
Back To Top
Post A Comment: