
गिरिडीह, (रिर्पोटर) :अपना वोट हम दो हमारे दो जेवीएम पार्टी को देकर व्यर्थ ना जाने दें। इनका कोई नेता नहीं है। इनका कोई जनाधार नहीं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये भी महाठगबंधन में शामिल हैं। देश में मौजूद मीर जाफर की संतानों को अपने मत से जवाब दें। यह देश के लिए चुनाव है। इस देश में सेना की वीरता पर प्रश्न उठाने वाले राजनीतिक दलों की जरूरत नहीं। आपका एक वोट देश की तकदीर का फैसला करेगा। अब कांग्रेस के लोग बिचौलियों से मिलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए मोदी को रोकना चाहते हैं। सब भ्रष्टाचारी यही चाहते हैं क्योंकि मोदी आएगा तो इन भ्रष्टाचारियों की जगह होटवार या तिहाड़ जेल में होगी। महागठबंधन का एक व्यक्ति अभी होटवार जेल में है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। श्री दास गांवा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जल्द गांवा आकर यहां चौपाल लगाऊंगा। आपकी समस्याओं को जानूंगा और जनभागीदारी से उसका निवारण भी करूंगा। 23 मई के बाद गांव में मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए स्ट्रीट लाइट, पेभर ब्लॉक की सडक़ और पेयजल की सुविधा प्रदान की जायेगी। यह राज्य के सभी 32 हजार गांव में होगा। इस कार्य का निविदा प्रखंड स्तर पर होगाए जिसमें गांव के युवा भी भाग ले सकेंगे। हमें आपके सहयोग से कमल की क्रांति लाना और राज्य व देश को समृद्ध करना है
Back To Top
Post A Comment: