पटना, (रिर्पोटर) :बिहार भाजपा अध्यक्ष एवं उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने कहा है कि- “बिहार के कोने-कोने में आम जनता का स्नेह और सम्मान यह बता रहा है कि एनडीए इस लोकसभा चुनाव को एकतरफा तरीके से जीतने जा रहा है। हम 2014 से बेहतर और बड़े अंतर से जीत 2019 में दर्ज करनेवाले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दुबारा प्रधानमंत्री बनना अब तय हो चूका है क्योंकि देश में सत्ता-समर्थक (प्रो-इंकमबेंसी) बहुत ही तगड़ी लहर चल रही है। लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि सर्वांगीण और समावेशी विकास जो काम केंद्र की सरकार ने किया है वह स्वतंत्र भारत में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार हुआ है।बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम यह चुनाव विकास के एजेंडे पर और सकारात्मक तरीके से लड़ रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास हमारा एजेंडा रहा है। वहीँ महामिलावट वाली गठबंधन में इतनी गाँठ पर चुकी है कि वे एक दुसरे हरवाने में लगे हैं। अब तक हुए चार चरणों के चुनाव में बिहार की सभी सीटें एनडीए जीत रहा है और परसों होने वाले पांचवें चरण के मतदान में भी हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। नित्यानंद राय ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भारी संख्या में मतदान करें और इस भ्रष्ट, परिवारवादी, वंशवादी, जातिवादी और धार्मिक तुष्टिकरण की बुनियाद पर खड़ी महामिलावटी गठबंधन को धूल चटाएं। सौ फीसदी विश्वास है कि पूरे देश की भावना श्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की है और इसके लिए बिहार भी 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में ही डालेगा।
Post A Comment: