
पटना, (रिर्पोटर) : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय में
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष सैकड़ों युवा साथियों के संग कांग्रेस
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम रक्त-पत्र लिखकर उनसे पार्टी का
अध्यक्ष बने रहने का प्रार्थना किया। इस पत्र को राहुल गांधी जी के पास
भेजने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा को सौंपा
गया।
इस मौके पर
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदन मोहन झा ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी के लिए,
बिहार कांग्रेस के नवजवान साथियों का लिखित रक्त-पत्र से ज्यादा कोई दूसरा
भावनात्मक अपील नहीं हो सकता। साथ ही बिहार कांग्रेस का अपील है कि राहुल
गांधी ही अध्यक्ष बने रहे। इस मौके पर आशीष ने कहा कि ऐसे समय में जब
कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और ऐसे समय में जब
हमारा देश लोकतंत्र के विचार की रक्षा करने के लिए जूझ रहा था, राहुल गांधी
जिन्होंने सत्य, न्याय,एकता और प्रेम के लिए खड़े होने के लिए कांग्रेस
पार्टी को एक साहसिक नेतृत्व दिया। कांग्रेस चुनाव हार गई है,लेकिन हमारा
अदम्य साहस, संघर्ष के लिए भावना और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता पहले
की तुलना में मजबूत है। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी हमेशा नफरत और विभाजन
की ताकतों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जब हम संघर्ष की राह में है तो
युवाओं का मानना है कि राहुल गांधी को भारत और लोकतंत्र की रक्षा के लिए और
हमारे देश के आम आदमी के लिए खड़े होने के लिए अपनी लड़ाई में पार्टी का
नेतृत्व जारी रखना चाहिए। रक्त-पत्र लिखने वाले में विधायक अमित
कुमार ‘टुन्ना‘,राजेश राठौर, चुन्नू सिंह, मृगाल,मृगेंद्र सिंह, सौरभ
सिन्हा, बंटी यादव,सतेन्द्र बहादुर, सिद्धार्थ छत्रिय,नीरज यादव,शशि
यादव,राकेश यादव, मनिष सिन्हा, दौलत इमाम, यासिर, अल्तमश, नितेश, जय किशन,
सिसिल साह समेत सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
Post A Comment: