Home
बिहार
स्वास्थ्य
योग दिवस की तैयारियों में जोर – शोर से जुटा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
पटना, (रिर्पोटर)) : आगामी 21 जून
को राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में
आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए कला, संस्कृति
एवं युवा विभाग की ओर से तैयारियां जोर – शोर से शुरू कर दी
गई है। इस क्रम में आज विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। साथ ही उन्होंने
मोइनुलहक स्टेडियम और शाखा मैदान जाकर खिलाड़ियों के बीच जाकर 21 जून को होने वाले
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आमंत्रित भी किया। वहीं, उन्होंने
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व अभ्यास कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसमें उनके साथ दीघा विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार
विधायक अरूण सिन्हा, पंतजलि के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद
रहे।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों
को योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ कला,
संस्कृति एवं युवा विभाग तत्पर है। इस क्रम में अधिक से अधिक
लोगों को योग से जोड़ने के लिए प्रचार रथ को रवाना किया जा चुके है। साथ ही विभाग
अन्य कई तरीकों से 21 जून को बड़ी संख्या में लोगों को योग दिवस कार्यक्रम से
जोड़ने के लिए राज्य के खिलाडि़यों समेत अन्य कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित
किया जायेगा। इसकी शुरूआत भी आज से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘ करें योग, रहें निरोग’ योग
दिवस का मूल मंत्र है, जिसकी सार्थकता को पूरी दुनिया ने
माना है और अपनाया है। इसलिए प्रदेश के लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या
में योग दिवस के आयोजन में भाग लें और खुद को निरोग रखने का संकल्प लें।
Back To Top
Post A Comment: