
पटना, (रिर्पोटर) : युवा जद यू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने वित्त
मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए शानदार वार्षिक बजट के लिए
उन्हें बधाई दिया और कहा कि इस बजट में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश
कुमार जी के हर घर जल, हर घर नल के स्वरूप को अपनाया गया है। बिहार में तो
इस योजना की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, अब देश भर में इसकी शुरुआत करने के
लिए केंद्र सरकार को बधाई । उन्होंने कहा कि यह बजट हर
मायने में शानदार है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग के लिए तो अलग अलग योजनाएं
हैं ही महिलाओं और युवाओं के लिए सकारात्मक विकास का रोडमैप भी इस बजट का
हिस्सा है। इस बजट में वो विजन है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन
डॉलर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि अब किसान भाइयों के
लिए जीरो बजट खेती पर जोर दिया जाएगा। खेती के बुनियादी तरीकों पर लौटना
इसका उद्देश्य है। साथ ही खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की
स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया। इसी से किसानों
की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि
इसके साथ इस बजट ने हमारी महिलाओं के लिए कई सुविधाएं दी है। जनधन खातों
में पांच हजार रुपए के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा, सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम
करने वाली किसी एक महिला को मुद्रा स्कीम के तहत एक लाख रुपए का कर्ज देने
की सुविधा, देश के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी
बढ़ाने के लिए नारी तू नारायणी योजना की लांचिंग जैसी सुविधाएं प्रमुख हैं।
वहीं शिक्षा में मूल सुधार के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का निर्माण,
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन का प्रस्ताव भी सराहनीय है ।
Post A Comment: