
पटना, (रिर्पोटर) :मंगलवार को जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी उद्योग के बारे में बात करने
के लिए पटना आए थे। उन्होंने पनाश होटल में आयोजित प्रेस-वार्ता में
उपस्थित पत्रकारों को बताया कि किस तरह उद्योग भारत की बढ़ती आबादी को
प्रभावित कर रही है। लोगों की बदलती जीवन शैली के साथ साथ सौंदर्य सेवाएं
यानी कि ग्रूमिंग सर्विसेस की मांग भी कई गुना बढ़ गई है।इस तरह की
प्रवृत्ति छोटे शहरों में भी काफी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया ने भी
लोगों पर अच्छा दिखने और अच्छा अनुभव करने का काफी दबाव बना रखा है, जहां
हर कोई अपने आपको पूरी दुनिया के सामने अच्छा दिखाना चाहता है। इन सब की
शुरूआत होती है सिर से और इसलिए बाल आपके सौंदर्य का एक अभिन्न हिस्सा है।
बिहार की युवा पीढ़ी की पथ प्रदर्शन को देखते हुए यह राज्य काफी संख्या में
सैलून की क्षमता रखता है। योग पर बाजार की मंडी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता
क्योंकि सौंदर्य सेवाएं मानव निर्भर है। इसलिए यह कभी फिका नहीं पड़ेगा।जावेद
ने कहा हमारे व्यापार का ढांचा जोड़ो और चलाओ की तरह है, जिसमें फ्रेंचाइजी
से सफलता की ओर जाता है। हम बिहार झारखंड और उड़ीसा में ऐसे साथी की तलाश
में हैं जो इस व्यापार के प्रति काफी उत्साहित है और इसके लिए हमने अरविंद
गुप्ता और रवि गुप्ता को मास्टर फ्रेंचाइजी के रूप में नियुक्त किया है।
विदित हो कि जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड वर्तमान में भारत के 24
राज्य और 125 शहरों में 875 से भी ज्यादा दुकानों के साथ संचालित है।
Back To Top
Post A Comment: