
रांची, (रिर्पोटर) : ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सिवानी
जैन ने सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय को ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएसन
झारखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है ,उक्त आशय का पत्र एसोसिएसन के
महासचिव सचिन सोनी ने जारी करते हुए अजय राय से आगे की छात्र अभिभावकों की
लड़ाई इस एसोसिएसन के साथ जुड़कर लड़ने की बात कही है। उल्लेखनीय
है की अजय राय 2008 से निजी स्कूलो के मनमानी के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए 2018
में राज्य सरकार की ओर झारखण्ड शिक्षा न्यायाधिकरण संसोधन अधिनियम 2018
बनवापाने में सफल रहे जो बर्तमान सत्र 2019 -2020 के लिए प्रभावी हो गया
है। अजय राय के अध्यक्ष बनने पर संजय सर्राफ ,नीरज भट्ट ,अमित
कस्यप ,अजय सिन्हा ,तलत प्रवीण ,सरवरी बेगम ,साजिया रहमान ,,संजय चटर्जी
,दिवाकर मिश्रा ,अलोक झा ,बीरबहादुर सिंह विजय सिंह ,शिवनारायण साहू,संजय
ठाकुर ,दिनेश पासवान,सशि लोहरा,अकरम हुसैन,विद्यासागर मेहता,अनुराग कुमार,
अजय प्रकाश,नीलांबर बड़ाइक,अभय कुमार तिवारी, सुनील,मिश्रा, भदेसर
उरांव,सफीउलाह,समीर राय,तबरेज खान सुशील सोरेन बिजय मांझी,मुकेश
पासवान,खुर्शीद अंसारी ,सफीक अंसारी,सास्वत कुमार, विसुन साहू,मोहन
साहू,रोहित कुमार सिंह, राजा पासवान, रामराज साहू आदि ने बधाई दी एवम फूल
गुलदस्ता देकर स्वागत किया है। अजय राय ने बताया
की हमारी पहली प्राथमिकता होगी की पूरे राज्य स्तर पर प्रदेश कमिटी के
साथ साथ सभी जिला में ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएसन कमिटी का गठन कर लेना और
पुरे राज्य के सभी जिलों में झारखण्ड शिक्षा न्यायाधिकरण संसोधन अधिनियम
2018 कानून व आर.टी.ई का अनुपालन को लेकर आंदोलन करना होगा ताकि इसका लाभ
हर अभिभावक को मिल सके।
Post A Comment: