
बेतिया, (रिर्पोटर) :पश्चिम चंपारण जिला के लौरिया थाना अंतर्गत बंगाली
कॉलोनी चौक से स्कॉलरशिप दिलवाने के नाम पर फुसलाकर सौदा करने वाली मिश्र
टोला निवासी मनीषा कुमारी को अपहृत लड़की के साथ बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार
कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस वार्ता
में बताया कि इस मामले में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे पुलिस द्वारा दी
गई सूचना के आधार पर अपहरण के इस मामले का खुलासा करते हुए सौदागर गिरोह का
भंडाफोड़ कर दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि बंगाली चौक निवासी साजिदा
खातून को उसी की दोस्त मनीषा कुमारी ने फुसलाकर मऊ रेलवे स्टेशन पहुंच गई
वहां पर यूपी के भेलथारा निवासी साइमा खातून उर्फ रजिया मिली जो सिवान के
रहने वाले नसीम अंसारी से शादी कर ली थी ।नसीम तमिलनाडु के सत्य मंगल में
रहता है। रजिया दोनों लड़कियों को लेकर सत्य मंगल चली गई वहां पर नसीम का
पति लड़की से शादी करने की कोशिश करने लगा जिस पर बात बिगड़ गई ।इस दौरान
नसीम के घर के बगल में रह रहे उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी मंजय यादव
उर्फ मनन यादव ने मनीषा व साइमा से घालमेल कर ली। मनीषा पैसा लेकर
महाराष्ट्र सोलापुर चली गई। सोलापुर पुलिस ने स्टेशन पर मनीषा को संदिग्ध
परिस्थिति में घूमते देख उसे पकड़ लिया तब इसकी जानकारी लौरिया थाना को दी।
बगही गांव के एक नाबालिक बच्चे ने अपहृत लड़की के परिजन को मैसेज भेज कर
5लाख रुपया फिरौती मांगी और कहा कि पैसा मिलने पर लड़की को लौटा दिया
जाएगा। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने
छानबीन करते हुए परिजनों को यह बात गुप्त रखने को कहा. इसके बाद पुलिस
अधीक्षक जयंत कांत ने पुलिस टीम को महाराष्ट्र जाने का आदेश दिया
।थानाध्यक्ष जब सोलापुर पहुंचे और मनीषा से पूछताछ की तो वहां उसने साइमा
का नाम बताया। पुलिस जब मनीषा को ले सत्य मंगल पहुंची तो वहां से साइमा
फरार हो गई थी । वहां पर मंजय यादव उर्फ मनन यादव को पकड़ा गया तो उसने
बताया कि नसीम अंसारी सिवान में पकड़ा जाएगा। पुलिस टीम सिवान पहुंची और
नसीम को पकड़ी तो उसने बताया कि साइमा आजकल बसंतपुर सिवान के रहने वाले
मोहम्मद नजमुल उर्फ पप्पू के संपर्क में है पुलिस ने पप्पू को पकड़ा तो
उसके मोबाइल में अपहृत लड़की के साथ साइमा की तस्वीर थी। पुलिस दोबारा
साइमा की तलाश में जुटी जो तमिलनाडु के इंडिगल में छुपी हुई थी वहां पर
छापेमारी हुई तो साइमा के साथ अपहृत लड़की बरामद हुई पुलिस ने साइमा को भी
गिरफ्तार कर लिया। वापस लौटने पर लौरिया थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बगही
गांव में छापेमारी कर लड़की के परिजनों से 5 लाख फिरौती मांगने वाले
नाबालिग को पकड़ लिया।
Back To Top
Post A Comment: