Home
बिहार
सुषमा जी के निधन से स्तब्ध हूं: उपमुख्यमंत्री
पटना (रिर्पोटर) :उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संवदेना व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय राजनीति की सशक्त नेत्री, प्रखर वक्ता, पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने पार्टी और सरकार मंे अपनी हर भूमिका का बेहतरीन निर्वहन करते हुए हमेशा एक उच्च मानक स्थापित किया है। उनके निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं और सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं।
पूरे देश और पार्टी के साथ ही उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। सुषमा जी के साथ 40-42 वर्षों का लम्बा सम्पर्क रहा है। जब 1977 में वे मात्र 25 वर्ष की थीं तो मुजफ्फरपुर में जाॅर्ज साहब की सभा में उन्हें सुनने का सौभाग्य मिला था।
श्री मोदी ने कहा है कि भाजपा और भारतीय राजनीति में सुषमा जी का स्थान हमेशा रिक्त रहेगा, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उनका अचानक हमारे बीच से सदा के लिए चली जाना स्तब्धकारी और अत्यंत दुखदायी है। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को असीम शांति प्रदान करें व हम सबको इस आधात को सहने की शक्ति दें।
Back To Top
Post A Comment: