पटना, (रिर्पोटर) : अनेकों दल के नेता लोक जनशक्ति पार्टी ( सेक्यूलर ) में शामिल हुए। पार्टी के राज्य मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता जज गोप, श्याम बिहारी यादव, कामता प्रसाद यादव, दीपू कुमार यादव, महिला नेत्री शांति देवी, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता नालंदा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ब्रहमऋषी परिषद के उपाध्यक्ष निरज शर्मा, बसपा नेता कृष्णा रविदास, भारतीय कॉम्यूनिस्ट पार्टी के छोटे लाल चौहान एवं राम प्रवेश विंद अपने-अपने दलों से त्यागपत्र देकर सैकड़ों समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी ( सेक्यूलर ) की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के राज्य मुख्यालय में इन सभी नेताओं को पार्टी के संस्थापक डा. सत्यानंद शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करवाई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने कहा कि इन नेताओं ने पार्टी के कार्यक्रम एवं नितियों में आस्था व्यक्त की और लोजपा ( सेक्यूलर ) ही तीसरा मोर्चा बनेगा और सत्ता परिवत्र्तन की लड़ाई में सफल रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित ललन पासवान, अनिल कुमार पासवान, आनन्द शंकर चन्द्रवंषी, मनोज पासवान, कामता प्रसाद चन्द्रवंषी, परमानंद शर्मा, शषी पासवान, ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया और कहा कि इनके दल में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी।
Back To Top
Post A Comment: