Home
बिहार
मंत्री पुत्र ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण को दिया बढावा
कैमूर, (रामनारायण सिंह) : कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत हनुमान घाटी के समीप किशोर नर्सरी का स्थापना खनन एवं भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद के पुत्र जवाहर बिंद ने पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं कैमूर प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु फलदार पौधे का नर्सरी लगाया । कैमूर के अलावे आसपास के जिला में सस्ते दरों पर किसानों के लिए सप्लाई किया जाता है मंत्री पुत्र ने कहा कि पर्यावरण के बढ़ावा के लिए मैं स्वयं 2 एकड़ अपने भूमी में पौधा की रोपाई किया है अन्य किसानों को भी पौधा लगाने का प्रेरणा देते हैं । उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए पर्यावरण से संबंधित मैं अपना जीविका क्षेत्र चुना जिससे रोजी-रोटी के साथ पौधा वितरण का भी काम करता हूं नर्सरी कार्यों में अनुभव रखने वाले तुलसी चौधरी तथा शोभन मलाह तत्परता से कार्यों को बहुत सुंदर ढंग से करते है मंत्री पुत्र के कार्यों से खुश होकर भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह दिनेश्वर पासवान सहित कई लोगों ने बधाई दिया है।
Back To Top
Post A Comment: