Home
बिहार
राजनीति
भाजपा सरकार बेटियों की सुरक्षा के मामले में पुरी तरह संवेदनहीन:असली देशी पार्टी
पटना, (रिर्पोटर) : असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए दुष्कर्म एवं पीडि़ता के परिजनों की हत्या के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा देने की मांग की है। भाजपा शासित प्रदेशों में बढ़ी दुष्कर्म की घटनाएं मोदी सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को मुंह चिढ़ा रहा है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बेटियों की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह संवेदनहीन और उदासीन हो चुकी है, ऐसे संवेदनशील मामलों में भी केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण अब शीर्ष अदालत को स्वत: संज्ञान लेना पड़ रहा है, यह काफी शर्मनाक है। ललन यादव ने कहा कि सडक़ हादसे के जरिये बलात्कार पीडि़ता की हत्या के प्रयास से देशभर की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है, इस घटना ने दोहरे चरित्रवाली भाजपा को बेनकाब कर दिया है।
श्री यादव ने कहा कि अगर कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में सरकार कदम नहीं उठाती है तो असली देशी पार्टी इस मामले को लेकर जन-आन्दोलन और विरोध प्रदर्शन करेगी।
Back To Top
Post A Comment: