पटना, (रिर्पोटर) : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को एम्स पहुंच आग लगने और नुकसान संबंधित जानकारी एम्स निदेशक से ली। शॉर्ट सर्किट की वजह से शनिवार की शाम एम्स में आग लग गई थी। इसे देर रात काबू पा लिया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे को निदेशक एम्स डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने आग की घटना और उसके उपरांत उठाए गए सभी कदमों से अवगत कराया।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने बताया कि पटना में कार्यक्रम के दौरान आग लगने की घटना से अवगत हुआ। पटना और बक्सर संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम को रद्द कर 11.00 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे एम्स पहुंचा। भगवान का शुक्र है कि किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मंत्रालय लगातार उनके संपर्क में है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल-चाल भी जाना।
Post A Comment: