पटना, (रिर्पोटर) : पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर बिहार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने शोक व्यक्त किया है। आपने शोक संदेश में श्री त्रिपाठी ने "कहा की राजनीतिज्ञ, जनसेवक, शिक्षक, प्रशासक और अर्थव्यवस्था के जानकार के रूप में डॉ जगन्नाथ मिश्र की गिनती एक स्थापित व्यक्तित्व के रूप में होती रही है। उनके निधन से इन क्षेत्रों में एक व्यापक रिक्तता आ गई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। डॉ जगन्नाथ मिश्र का निधन बिहार की राजनीति में एक युग का अवसान है। समाज के सभी वर्गों से और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कायम रखने वाले डॉ मिश्र के सक्रिय राजनीति से हट जाने के बाद भी उनके आवास पर राज्य के कोने-कोने से विभिन्न वर्गों के लोगों की जितनी भीड़ इकट्ठी होती थी, वह वर्तमान पदधारी नेताओं के लिए भी शायद संभव नहीं रहा"। उनके निधन पर "मैं शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं"।
Post A Comment: