
पटना, (रिर्पोटर) : धारा 370 पर केन्द्र सरकार के फैसले को लेकर पुर्व सीएम जीतन राम माँझी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर प्रहार किया है। माँझी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर को छिन्न भिन्न किया जा रहा है।संविधान को तार-तार करने वाले ये लोग देश के टुकड़े-टुकड़े करने में आमादा हैं । जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माँझी ने कहा कि जब कानून के तहत कश्मीर को यह अधिकार मिला है कि संचार,विदेश नीति और रक्षा नीति को छोडकर किसी मामले पर केन्द्र सरकार बिना कश्मीर विधानसभा के प्रस्ताव के हस्तक्षेप नहीं कर सकती है तो फिर बिना विधानसभा के प्रस्ताव के आखिर केन्द्र सरकार ने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया?क्या यह सत्ता के नशे में लिया गया फैसला नहीं है। माँझी ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में काला दिन के तैर पर लिखा जाएगा जब किसी सरकार ने ज़बरदस्ती देश के उपर तुगलती फैसला थोपा हो। माँझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हुए कहा कि नीतीश जी अब तो अपनी अंतरात्मा को जगाइए और इस तानाशाह सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद किजिए आज देश को आपकी जरूरत है।आज देश के आंतरिक सुरक्षा और संविधान को तोड़ने की कोशिश की जा रही है । जिसका हम सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगें।
Back To Top
Post A Comment: