पटना, (रिर्पोटर) : युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोहित ने विमल जालान समिति की सिफारिश पर आरबीआई में आपातकाल केलिए रखा रुपया को केन्द्र सरकार के पास हस्तांतरित करने के निर्णय की निंदा कर कहा कि आरबीआई से केन्द्र सरकार को प्रोत्साहन पैकेज लेना इस बात का सबूत है कि देश का अर्थव्यवस्था बहुत खराब है। विमल जालान समिति की सिफारिश पर आपातकाल के लिए रखा पैसा हस्तांतरित किये जाने से केन्द्र की मोदी सरकार को राजकोषीय घाटा बढ़ाये बिना सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगा। यह पैसा सरकार किस मद में खर्च करेगी उसे सार्वजनिक करना चाहिए।
Back To Top
Post A Comment: