पटना, (रिर्पोटर) :प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आमरण अनशन पर रहे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को पीएमसीएच में जुश पिलाकर अनशन तुडवाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जी की मांग को महागठबंधन का सर्मथन रहेगा। तथा आगे की रणनीति तय कि जायेगी। इस अवसर पर पूर्र्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, ,शरद यादव ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश सिंह,अजुर्न राय,मधुमंजरी,जीतेन्द्र नाथ,विजय यादव, दानिश रिजवान, रालोसपा के प्रधान महासचिव माधव आनंद, राजेश यादव , भूदेव चौधरी, भोला शर्मा अन्य नेता भी मौजूद थे
Back To Top
Post A Comment: