पटना, (रिर्पोटर) : पटना के विद्यापति भवन में राजद के नवगठित राज्य परिषद की बैठक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की गई। इसके साथ हीं बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी। राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा के बाद जगदानंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर गये जहां राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन की उपस्थिति में श्रीमती राबड़ी देवी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। ज्ञातव्य है कि अस्वस्थता के कारण पूर्व मुख्यमंत्री राज्य परिषद की बैठक में शामिल नहीं हो सकी थीं।
Back To Top
Post A Comment: