
पटना, (रिर्पोटर) : जन
अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज नाला रोड
स्थित कोलकाता बाजार के पास प्रेरणा लाइब्रेरी का उद्घाटन फीता काट कर
किया। इस दौरान पप्पू यादव के साथ मैथ्स गुरू राजकिशोर सिंह, प्रेरणा
लाइब्रेरी के डायरेक्टर जयशंकर सिंह और छात्र नेता गौतम आनंद भी मौजूद
रहे। उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी बेहद मिनिमम कास्ट में छात्रों को
हाई टेक सुविधा के साथ स्टडी का माहौल प्रदान करेगी।वहीं,
उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में साथ ही उन्होंने एक बड़ी घोषणा कर दी।
उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधान सभा चुनाव के बाद उन्हें मौका मिलता तो
वे युवाओं को रोजगार के लिए पांच लाख का लोन देंगे, वो भी बिना किसी
इंटरेस्ट के। उन्होंने कहा कि लोन की रकम युवाओं को 3 साल के बाद अगले 10
साल में चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि हम नफरत के मुद्दों के बजाय मुद्दे
की बात करते हैं। हमारे देश में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा
आदि बेहद महत्वपूर्ण हैं। पप्पू यादव ने प्रेरणा लाइब्रेरी को छात्रों और युवा के लिए लाभदायक बताया और कहा कि लाइब्रेरी विध प्रकार के ज्ञान, सूचनाओं, स्रोतों, सेवाओं आदि का संग्रह होता है। जो लोग स्कूलों या कालेजों में नहीं पढ़ते, जो साधारण पढ़े लिखे हैं, अपना निजी व्यवसाय करते हैं अथवा जिनकी पढ़ने की अभिलाषा है और पुस्तकें नहीं खरीद सकते तथा अपनी रुचि का साहित्य पढ़ना चाहते हैं, ऐसे
वर्गों की रुचि को ध्यान में रखकर भी जनसाधारण की पुस्तकों की माँग
सार्वजनिक पुस्तकालय ही पूरी कर सकते हैं। किताबों में हर मुश्किल सवाल, परिस्थिति का हल छुपा होता है। इंसान किसी दुविधा में रहे, किताबों को पढ़ने से, समझने से उसकी सोच का विस्तार होता है।
Post A Comment: