Home
बिहार
मुजफ्फरपुर में 23 जनवरी से आम्रपाली रंग महोत्सव
पटना, (रिपोर्टर) : राष्ट्रीय रंग लोक एवं नेक्स्ट जेन एडभरटाइङ्क्षजग कंस्लटेंसी के तत्वावधान में 23 जनवरी से 2 फरवरी, 2020 तक मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल मैदान में आम्रपाली रंग महोत्स्व का आयोजन होगा। उक्त आशय की जानारी देकर डा. संजय उपाध्याय ने कहा कि बिहार में कला और संस्कृति के क्षेत्र में नाटक, एवं कलाकार को बढ़वा देने की आवश्यकता है इससे प्रदेश का कला संस्कृति के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाला आम्रपाली रंग महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा स्थानीय संस्कृति की पहचान देश-विदेश में होगी। इस मेले में कत्थक एवं समूह नृत्य के साथ व्यापार सह फूड फेस्टिवल के 40 स्टॉल होंगे, जहां लोग स्थानीय व्यंजनें का लुत्फ लेंगे। इस अवसर पर राजीव रंजन, कुमार प्रभंजन, विश्वजीत, साहिल समेत अन्य उपस्थित थे।
Back To Top
Post A Comment: