Home
बिहार
राजनीति
जनविरोधी सरकार बिस्कोमान के द्वारा सस्ती प्याज गरीबों को उपलब्ध कराना भी बर्दाश्त नहीं कर पाई :भाई अरुण
पटना, (रिर्पोटर) : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार उपेंद्र चंद्रवंशी एवं सरदार रंजीत सिंह एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर राज्य सरकार पर आरोप लगाया बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह के द्वारा आम गरीबों को ₹35 प्रति किलो की दर से उपलब्ध करा रहे प्याज जो गरीबों को मिल रही थी उसे भी नहीं पचा पाई राज्य सरकार और बिस्कोमान के कर्मचारियों पर एफ आई आर तक दर्ज करवा दी प्याज बेच रहे लोगों को सरकार सुरक्षा देने में भी नाकाम रही बिस्कोमान के द्वारा प्रत्येक वार्ड में भान के द्वारा बिक्री किए जाने पर भी प्रशासन के द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया सिर्फ इसलिए की बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह राष्ट्रीय जनता दल के समर्थक हैं और इस प्याज को सस्ता बेचवाने का क्रेडिट राष्ट्रीय जनता दल को जा रहा था बस यही बर्दाश्त राज्य सरकार को नहीं हुआ । इन नेताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार अभिलंब बिस्कोमान के साथ बात कर सस्ता प्याज आम जनता तक पहुंचाने में प्रशासन के द्वारा सहयोग करवाएं जिससे की आम जनता को राहत मिल सके ।
Back To Top
Post A Comment: