Home
बिहार
राजनीति
महागठबंधन के बंद की पूर्व संध्या पर विकासशील इंसान पार्टी ने निकाला मशाल जुलूस
पटना, (रिपोर्टर) : महागठबंधन द्वारा NRC एवं CAA
के ख़िलाफ़ 21 दिसंबर के बिहार बंद की पूर्व संध्या पर विकासशील इंसान
पार्टी द्वारा पटना में मशाल जुलूस निकाला गया । पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं
द्वारा फ्रेजर रोड में मशाल जुलूस निकालकर डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन किया गया ।इस दौरान पार्टी के
युवा नेता संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह कानून देश की एकता तथा अखंडता को तोड़ने के
उद्देश्य से लाई गई है । भाजपा देश में नफरत की राजनीति कर देश में कम्यूनल माहौल
बना रही है. वीआईपी इस तानाशाह सरकार के खिलाफ सड़कों पर है । हम इसका विरोध करते
हैं तथा 21 दिसंबर को आहत बिहार बंद को अभूतपूर्व स्तर पर सफल करेंगे । इस अवसर पर छोटे सहनी, बैद्यनाथ सहनी आनंद मधुकर, विकास बॉक्सर सहित पार्टी
के दर्जनों नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया ।
Back To Top
Post A Comment: