पटना, (रिपोर्टर) : लायंस क्लब आफ पटना फेवरिट ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहानीघर के बच्चों संग हर्षोंल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया । क्लब की प्रेसीडेंट बिम्मी महासेठ ने कहा कि अगर कोई बच्चा अपना बचपन सही मायने में जीये तो वही उनकी असली आजादी होगी। बच्चों के पढ़ाई के साथ कला में भी रूचि जगानी होगी ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और इस दिशा में कहानीघर लगातार प्रयासरत है। यह क्लब हमेशा से समाज में अच्छी सोच और प्रयास के साथ अपनी भागीदारी निभाता रहा है। मौके पर सेक्रेटरी पम्मी मल्होत्रा, ट्रेजरर रजनी पराषर, सुनीता सिंह, अंजु खन्ना रॉनी बनर्जी, मीनाक्षी झा ,बनर्जी के , डा. ऋचा झा, डा. रूचि झा, डा. अरूण मिश्रा, अम्बालिका मिश्रा, स्वाति, मुरली, रोहित रंजन,मौजुद थे।
Post A Comment: