
पटना, (रिपोर्टर) : जनता दल यूनाइटेड राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कमाल परवेज के नेतृत्व में कारगिल चौक पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का पुतला दहन किया। इस अवसर पर मोहम्मद कमाल परवेज ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा से जुड़े प्रश्नों को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह शिक्षा के संबंध में मानव श्रृंखला बनाए । कुशवाहा जी साढे 4 वर्षों तक भारत सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर रहे । उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के लिए क्या किया कितने केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय, विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खुलवाए। राज्य में शिक्षा के विकास में उनका क्या योगदान है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों के कार्यकाल में राज में शिक्षा के क्षेत्र में अकल्पनीय सुधार हुआ है, हर प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल हर जिले में इंजीनियरिंग एवं आईटीआई कॉलेज की स्थापना की गई है ,प्रमुख जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं आयोजित हो रही है । गत वर्ष बिहार बोर्ड में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किया है जो पूरे देश के लिए एक नजीर बन गया है । यहां तक कि नेपाल शिक्षा बोर्ड एवं अन्य राज्यों की टीम बिहार बोर्ड आकर इसकी गहराई से अध्ययन किया है। परवेज ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने निश्चित पराजय के मद्देनजर यह सब कर रहे हैं जनता उपेंद्र कुशवाहा जैसे लोगों को भलीभांति जानती है एक बार लोकसभा चुनाव में उन्हें मजा चखा चुकी है बाकी कसर विधानसभा चुनाव में पूरी कर देगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में पंकज कुमार मालाकार, राजा गुप्ता ,पप्पू साहनी, संजय कुमार दास ,मोहम्मद शाहजहां, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद इरशाद, सुजय पांडे, मुकेश कुमार पासवान, आशीष कुमार, सुजीत पटेल, सुमित कुमार, विवेक गुप्ता, विश्वनाथ यादव, मुकेश कुमार, राज कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता इत्यादि मौजूद थे।
Back To Top
Post A Comment: