Home
बिहार
लायंस क्लब ऑफ पटना फेवरिट की ओर से जरूरतमंद बच्चों के बीच कम्बल वितरण किया
पटना, (रिपोर्टर) : लायंस क्लब आफ पटना फेवरिट की ओर से आज लुई ब्रेल के 211वीं जयन्ती के मौके पर दिव्यांगों को हिन्दी साहित्य सम्मेलन में जरूरतमंद बच्चों के बीच कम्बल टोपी और फुड मेटेरियल वितरित किया गया। लायंस क्लब ऑफ पटना फेवरिट की प्रेसीडेन्ट बिम्मी महासेठ ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की सेवा करने में हमसभी विश्वास रखते हैं। ठंड को देखते हुए हम सब ने आज ऐसे बच्चों की सेवा करने का फैसला किया जिन्हें वास्तव में ऐसी चीजों की बहुत आवश्यकता थी। हम सभी आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस मौके पर सेक्रेटरी पम्मी मल्होत्रा, ट्रेजर रजनी पराशर, रूचि चैधरी, गीता शर्मा, सुषमा सिन्हा, अंजुम, सुनीता सिंह सहित क्लब के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Back To Top
Post A Comment: