
पटना, (रिपोर्टर) : देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी सहित पूरे राज्य में जगह-जगह झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया। वहीं राजधानी में विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने कार्यालय में झंडा फहराया एवं बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी। जदयू कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठï नरायण सिंह , राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर वीर शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर 71वां गणतंत्र दिवस । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने झंडोत्तोलन किया ।
इस अवसर पर हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, अमरेंद्र त्रिपाठी, बसंत कुमार गुप्ता, द्वारका पासवान, महेंद्र सदा, रामचंद्र राउत,अनिल रजक राजेश्वर पासवान, डॉ सत्यनारायण शर्मा, मुकेश चंद्र, रामविलास प्रसाद, रंजीत कुमार आदि हम पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर झण्डोत्तोलन किया। झण्डोत्तोलन के मौके पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री प्रमोद चन्द्रवंशी, सजल झा, अमृता भूषण, प्रदेश प्रवक्ता अजीत चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राजीव रंजन, अशोक भट्ट, संजीव क्षत्रीय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष मदन मोहन झा ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओ ने आठ क्षेत्रीय भाषाओं में सविधान का प्रस्ताव पढ़े। श्याम सुदंर धीरज,कौकब कादरी,प्रेमचन्द्र मिश्रा,विधायक अमिता भूषण, राजेश राठौर, एच के वर्मा, समेत अन्य शामिल थे। राष्टï्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नवल किशोर साही ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर प्रो.नवीन कुमार,सुनील कुमार चौधरी,श्याम नारायण ठाकुर,राहत कादरी,ललिता सिंह,संजय कुमार कौंडिल्य,राजेश कुमार,रीता भदानी, प्रीतम सोमवंशी,बबलू कुमार मौर्य,सुभोध प्रताप सिंह,अतुल कुमार सिंह उपस्थित थे। गणतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी झण्डों तोलन किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात सभी देश भक्तों एवं शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती मालती कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष बबन यादव, पार्टी प्रवक्ता भोला शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, प्रदेश महासचिव संजय मेहता, डॉ. बिरेन्द्र दांगी, उपेन्द्र पासवान, मो. ईमरान खैरी, अशोक कुशावाहा, पप्पू मेहत, सौरभ सागर, प्रवीण कुमार, रजय कुमार, ई. आलोक बिहारी, बिनोद कुमार पप्पू, अनिल पटेल, भूनेश्वर कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, संजय प्रसाद अदरखी उपस्थित रहे।
लोजपा सेक्यूलर के राज्य कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सत्यानंद शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर केन्द्रीय संसदीय बोर्ड अध्य्क्ष ललन पासवान, युवा लोजपा से के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अनिल कुमार पासवान, कामता प्रसाद चंद्रवंसी आशीष कुशवाहा, ठाकुर परमानंद शर्मा, देवेन्द्र कुमार सिन्हा,अंजू देवी, मनोज कुमार चंद्रवंसी, नन्द किशोर यादव, परमानंद शर्मा, संदीप मालाकार, रामानन्द शर्मा, रवीश कुमार, अशोक सिंह, डॉ शिवनाथ यादव,श्याम प्रसाद यादव, शालनी शीतल, शिवानी देवी, राधा देवी, सिमा देवी, सविता देवी, अनिता देवी, रविन्द्र शर्मा, शंम्भू शर्मा सहित समेत अन्य उपस्तिथ थे।

राजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने झण्डोतोन किया। गणतंत्र दिवस की 71वें वर्षगांठ के अवसर पर इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर में संस्थान के निदेशक प्रमुख डा. अनिल सुलभ ने राष्टï्रीय ध्वज फहराया। इंटक कार्यालय में राष्ट्र के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने झंडोतोलन किया गया।
इस अवसर श्री सिंह ने कहा कि कठिन संघर्ष से हासिल हुई इस आज़ादी को हमें संजोकर रखने की ज़रूरत है और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हमें सदैव सचेत रहने की ज़रूरत है। हम दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र के नागरिक हैं और हमें संविधान में अनेकों अधिकार प्राप्त हैं और हमें किसी भी कीमत पर अपने अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं करना चाहिये साथ ही हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करना चाहियेण्
इस अवसर पर इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष आर.एन. राय, प्रदेश महामंत्री श्रीनंदन मंडल,आलोक रंजन श्रीवास्तव, भारत राय, आशुतोष कुमार, अखिलेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार,भूपेश गुप्ता, टी.के.सिंह,मो.जफर हसन, राम कुमार झा, दशरथ राय, सत्यानन्द चौधरी, पवन कुमार, स्नेह कुमार आदि मौजूद थे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने 10 सी आर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास एवम 5 देश रत्न मार्ग अपने सरकारी आवास पर 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
बांका के कटोरिया रासपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद यादव ने 71 वां गणतंत्र दिवस झंडोतोलन किया। वहीं कटोरिया प्रखंड स्थित प्रेस क्लब प्रांगण में क्लब के अध्यक्ष जेपी चौधरी ने 71वें गणतंत्र दिवस पर झंंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष कुमार, डा.अमरजीत चौधरी, शैल देवी,प्रणव कुमार,फूलमनी देवी, शामिल थे। उधर, पंजाब केसरी ब्यूरो कार्यालय में 71वां गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन पत्रकार राजीव नंदन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर दयाशंकर तिवारी , राकेश कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार वैद्य,सुमन भारद्धवाज, इत्यादि मौजूद थे।
Post A Comment: