Home
बिहार
राजनीति
केन्द्र सरकार का बजट गरीब मिडिल क्लास जनता के साथ के बहुत बड़ा छलावा है:धनेश्वर महतो

पटना, (रिपोर्टर) : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है यह इस देश की गरीब मिडिल क्लास जनता के साथ एक बहुत बड़ा छलावा है। भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक ही शुरू से हिंदू मुसलमान की बुनियाद पर टिकी हुई है। आज सी डबल , एनआरसी एनपीआर के मुद्दे को लेकर हिंदू -मुसलमान में नफरत फैलाकर और देशभक्ति का हिंदुओं को पाठ पढ़ा कर पूरे देश को बेचने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत ही चालाकी से कर रही है । 6 साल के अंदर लगभग सभी सरकारी को कंपनियों को बेचने का काम और अब तो सारी मर्यादा ही भारतीय जनता पार्टी ने पार कर दी । प्रधानमंत्री ने किया एलआईसी को अब गिरवी रखने का काम कर रही है । एयरपोर्ट को गिरवी रखने का काम कर रही है । देश की जनता को देश भक्ति में उलझाया रखो और पूरे देश को बेचने का काम भारतीय जनता पार्टी बहुत ही चालाकी से कर रही है । सभी दल से तो यह पूछते हैं कि तुम्हारे पास पैसा कहां से आ रहा है लेकिन एक ही बार सत्ता में आए तो पांच सितारा जैसा पार्टी ऑफिस बना लिया । दिल्ली में यह पैसा कहां से आया आज तक भारतीय जनता पार्टी जनता को बता रही है। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, राष्ट्रीय महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी, उपाध्यक्ष रामजतन महतो, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार तिवारी ,पटना जिला अध्यक्ष बृज बिहारी यादव उपस्थित थे।
Back To Top
Post A Comment: