पटना सिटी, (रिपोर्टर) : दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पटना सिटी में पार्टी के व्यवसाय प्रकोष्ठ प्रभारी विक्रम शाह की अध्यक्षता में कार्यकत्र्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल एवं मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। प्रकोष्ठ प्रभारी विक्रम शाह ने कहा कि दिल्ल्ली की जनता ने विधानसभा के चुनाव में आप पार्टी को काम के आधार पर जो जनादेश दिया वह नफरत की राजनीति पर करारा तमाचा है।
नफरत की राजनीति अब देश को मंजूर नहीं। बिहार में भी आप पार्टी विकल्प के रूप में है। उन्होंने कहा कि प्रदश की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त है। बुनियादी समस्याओं पर काम नहीं हो रहा है। बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में दिल्ली के तर्ज पर विकास के नाम पर वोट करेगी। जश्न मनाने वालों में मनोज याव, सुरेन्द्र जी, सुधीर, रंजीत, संजीव कुमार, चुन्नु सिंह समेत सैकड़ों कार्यकत्र्ता शामिल थे।
Back To Top
Post A Comment: